मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
शासन के निर्देशानुसार सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के नेतृत्व में सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

सीएचसी सिरौलीगौसपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में डा जगदीश डॉ अफजल हाशमी डॉ शिखा अवधेश द्विवेदी फार्मासिष्ट अनूप जायसवाल काउंसलर की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आयोजन में कुपोषण व संक्रामक बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को जानकारियां देते हैं

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने कहा कि बदलते मौसम में तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने लगती हैं।

जिससे बचाव के लिए साफ सफाई व्यवस्था व खानपान पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है यहां पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 96 मरीज देख करके उनमें दवाइयां वितरित की गयी।

इसी क्रम में बदोसराय पीएचसी पर डॉक्टर फरहत अली राम प्रताप मिश्रा फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार मिश्रा प्रयोगशाला सहायक त्रिभुवन सिंह वार्ड ब्वाय ए एन एम राधिका देवी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 35 मरीज देख करके उनमें दवाओं का वितरण किया गया।

महमूदाबाद में डॉ अन्विता पांडेय उमेश चंद्र मिश्रा डॉक्टरो की मौजूदगी में 59 मरीज देखे गए।इस अवसर पर खून जांच तथा बलगम जांच करके उन्हें बीमारियों से संबंधित दवाइयां वितरित की गई।