स्मैक के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग केसरी पुर पर मुखबिर की सूचना देने के उपरांत कोतवाल रामचंद्र सरोज अपनी टीम के साथ केसरी पुर मोड पर पहुंचे जहां पर अज्ञात व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया
तत्काल पुलिस टीम हरकत में आई और दौडा कर उसे पकड़ लिया जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई नाम पता पूछने पर अभियुक्तों ने अपना नाम वकार अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी तोपखाना नानपारा बहराइच का बताया पूछने पर बताया
कि इस कार्य में काफी समय से सनलिप्त है अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया गिरफ्तारी के समय मौजूद
चौकी इंचार्ज सूढियामऊ आजेश कुमार एसआई मनोज कुमार राणा कांस्टेबल विनय वर्मा मधु भारती मौजूद रहे।