परिहार इंडियन गैस एजेंसी सिद्धौर के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह बने पैनल के सदस्य

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के परिहार इंडियन गैस एजेंसी सिद्धौर के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह को उत्कृष्ट कार्य एवं कंपनी का सहयोग करने के लिए हैदराबाद में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन पैनल में सदस्य चुना गया है। जिससे जनपद का नाम रोशन हुआ है।

प्रतिवर्ष होने वाले सम्मेलन में पूरे देश से 12 हजार 5 सौ लोगों में 63 लोगों का चयन होता है। जिसमें उत्तर प्रदेश के चार बलिया बनारस सुल्तानपुर लखनऊ शामिल किया गया जिसमें लखनऊ एरिया के बाराबंकी जिले से परिहार इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह को चेयरमैन पैनल में चुना गया है।

सम्मान के क्रम में हैदराबाद में ज्ञानेंद्र सिंह को इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव द्वारा इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर मार्केटिंग गुरमीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उत्कृष्ट कार्य करने का अवार्ड प्रशस्ति पत्र लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

परिहार गैस एजेंसी संचालक श्री सिंह ने कहा यह सम्मान मुझे ग्राहकों के सहयोग से मिला है,

मैं इसके लिए उपभोक्ताओं सहित समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देता हूं। तथा परिहार इंडियन गैस एजेंसी आप सभी की सेवा में सदैव तत्पर है।