एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
संपूर्ण समाधान दिवस तहसील के पारिजात सभागार में उप जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह के संयोजन में हुआ जिसमें कुल 19 प्रार्थना पत्र आये एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।

दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुपस्थित करके स्पष्टीकरण मांगा है।बताते चलें कि संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरौलीगौसपुर में ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित कुल 19 प्रार्थना पत्र आए एक समस्या का समाधान भी किया गया है।

संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी न होने से खिन्न उपजिलाधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। दिवस संपन्न होने के पश्चात उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से दिवस में आए हुए प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परक निस्तारण करने पर बल दिया है।

दिवस में ही मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है 45 से 60 वर्ष के आयु के बीमार लोग प्राथमिकता के आधार पर वैक्शीन टीका लगवाये और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में योगदान करें।

उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने 45 से 60 वर्ष आयु के पत्रकारों से कहा कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कोविड का टीका लगवा कर अपने को प्रतिरक्षित करें व पास पड़ोस के बुजुर्गो को टीका लगवाने में योगदान दें।

दिवस में नायब तहसीलदार पूनम तिवारी शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा वनडिप्टी रेंजर दिलीप गुप्ता आदि मौजूद थे। अधिकारियों की पहल पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार श्याम मनोरथ रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवा।