आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण गोष्ठी का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। पोषण पखवाड़ा के प्रथम दिन क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें गांव की महिलाएं बच्चियों तथा ग्रामीणों ने भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा के संयोजन में ग्राम पीठापूर में हुई पोषण गोष्ठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए
बच्चों को नियमित आहार एवं शासन द्वारा कुपोषित बच्चों को दी जाने वाली सामग्री का नियमित रूप से सेवन कराये समय समय पर बच्चों का टीका करण लगवायें उन्होंने पोषण पर विस्तृत रूप से चर्चा किया।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने एक बच्चे का अन्नप्राशन नायब तहसीलदार पूनम तिवारी शर्मा से करवाया ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सरोज लीला रागिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशि प्रभा एवं एनम अर्चना राय उपस्थित रहीं।