बेनी बाबू ने जिले के विकास में दिया है अहम योगदान- नोमानी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
स्व०बेनी प्रसाद वर्मा बाबू जी ने इस क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है।
अपनी विकास परक शैली के चलते उन्होंने बाराबंकी जनपद का नाम विश्व में पैदा किया। बेनी बाबू की जीवनी से नौजवान प्रेरणा ले।उक्त विचार आज कस्बा बदोसराय में सपा अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष इंतिखाब आलम नोमानी के द्वारा आयोजित बैठक में
आगामी 27 मार्च को होने वाली स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की श्रद्धांजलि समारोह को सफल बनाने के लिए सपा जिला अध्यक्ष हाफिज आयज ने बैठक में कही।हाफिज आयज ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा बाबू जी द्वारा किए गए विकास कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
स्वर्गीय बेनी बाबू गरीबों के हमदर्द थे। सरकार में रहते उन्होंने लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।उन्होने कार्यकर्ताओं से आगामी 27 मार्च को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र से हजारो की संख्या में बाराबंकी पहुंचने का आवाहन किया।
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा रिकार्ड भीड़ होगी इस कार्यक्रम से 2022 का आगाज भी होगा।सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं से सपा मुखिया अखिलेश यादव के विचारों व स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के संस्मरण को आगे बढ़ाने की बात कही।
इस कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता विनोद यादव जिला सचिव अमरेंद्र सिंह बब्लू नियाज अंसारी युवजन सभा जिलाउपाध्यक्ष जावेद अंसारी बीके सिंह वासिफ अंसारी अल्पसंख्यक सभा जिला सचिव आदिल काजमी
आदि लोगो ने सम्बोधित किया। इस मौके पर रिंकू यादव गुफरान मिर्जा बेग धरमू यादव अंकुर यादव अजमल खान आदिल जैसिराम आदि लोग उपस्थित रहे।