पुलिस ने तीन अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते समय व शराब के उपकरण सहित किया गिरफ्तार

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के सिद्धौर चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात ऐंदीपुर गांव के बाहर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापा मारकर डेढ़ सौ लीटर निर्मित शराब बनाने के उपकरण सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

असन्द्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धौर चौकी पुलिस ने ऐंदीपुर गांव में वर्षों से कच्ची शराब का व्यवसाय काफी फल फूल रहा था। कच्ची शराब बनाने और बेचने में भी यह गांव काफी चर्चित है।

इस गांव में कई बार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर सिद्धौर चौकी प्रभारी रूपेंद्र मिश्रा ने अपनी टीम सिपाही,राजेश यादव दीवान गोमती,पीआरडी के बुधराम के साथ गांव के बाहर निबहा नाला के पास

छापा मारा तो वहां गांव के ही रहने वाले बलराम पुत्र अंबर प्रसाद, बहादुर पुत्र सुंदर व होली पुत्र बहादुर को कच्ची शराब बनाते समय दबोच लिया।

उनके पास से करीब एक सौ पचास लीटर कच्ची शराब, गैस सिलेंडर भट्टी बनाने के उपकरण काफी मात्रा में लहान यूरिया खाद सहित अन्य सामग्री बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा दिया।

इस संबंध में सिद्धौर चौकी प्रभारी रूपेश मिश्रा का कहना है ऐंदीपुर गांव में शराब बनाने की सूचना बीती शाम मुखबिर द्वारा मिलते ही

अपनी टीम के साथ पहुंच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया उनके कब्जे से काफी मात्रा में कच्ची शराब, बनाने के उपकरण आदि बरामद कर जेल भेजा गया है।