आग लगने से हजारों का हुआ नुकसान

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
अज्ञात कारणों से देर रात परचून की गुमटी में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख।

कोठी थाने के नारायणपुर गांव निवासी ज्वाला प्रसाद घर के पास ही परचून की गुमटी रख कर अपना जीवन यापन करते थे कि देर रात अचानक गोमती धू-धू कर जलने लगी यह देख आस पास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया पीड़ित ने बताया नगदी सहित करीब 5000 का सामान जलकर राख हो गया है।

सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से हुई क्षति का आकलन किया है ।
उधर कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई जिसमें करीब चार लोगों के 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गांव निवासी दिलीप कुमार, ब्रजमोहन,

पंकज कुमार व सचिन कुमार, के खेत गांव के कुछ दूरी पर स्थित है जिसमें गेहूं की फसल लगी हुई थी बुधवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई हवा तेज होने के कारण जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक काफी फसल जल चुकी थी

और आग रुकने का नाम नहीं ले रही थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।