पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने विद्वानों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
महाबली हनुमान ने अपनी शक्ति का प्रयोग दूसरों की रक्षा व सहायता में करते थे हनुमान जी शक्ति के प्रतीक हैं यह बात कब से जी की छावनी मोहरा मऊ से आए पंडित हरि नारायण तिवारी अवधि सम्राट ने कही बावता धाम में चल रहे

श्री रामचरितमानस सम्मेलन के तीसरे दिन अवधी सम्राट ने कहा कि धनबल और विद्या की सार्थकता दूसरों का हित करने में है हनुमान जी ने अपने ज्ञान और बल का उपयोग सीता जी का पता लगाने में किया उन्होंने विशाल समुद्र को बिना रुके पार किया और रावण जैसे अभिमानी अत्याचारी का मान मर्दन कर सीता के प्राण बचाए साहित्य मनीषी डॉ जितेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि धर्म ही जीवन का सार है

भारतीय चिंतन दर्शन में धर्म का थापापक देखने को मिलता है सामान्यता लोगों की धारणा है कि पूजा पाठ तथा जब तक मंदिर तीर्थ जाना ही धर्म है किंतु अपने व्यापक अर्थ में हुए सभी माननीय गुण जैसे सत्य दया सहनशीलता अहिंसा परोपकार आदि धर्म ही है तुलसी जैसे संत इन्हीं माननीय मूल्यों को धर्म कहते हैं।

जैसे परहित सरिस धर्म नहिं भाई पंडित स्वामी दीन सुक्ला रामायणी ने बताया कि जीवन का सच्चा सुख त्याग में अधिक से अधिक धन संग्रह करने से अभिमान बढ़ता है किंतु त्याग तथा दान करने से आनंद मिलता है दान से जीव को लोक परलोक दोनों में सुख मिलता है

पंडित अजय नाथ शास्त्री ने कहा कि मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सत्य सत्य है अतः मनुष्य मात्र को मृत्यु का विचार कर सत्कर्म में लगाना चाहिए अच्छे कर्मों के द्वारा ही सुख और सुयश मिलता है मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र भारत की सदाचार परायण जीवन शैली का परिचायक है भारतीय संस्कृति सदाचार को परम धर्म के रूप में स्वीकार करती है बहुता धाम में हो रहे

श्री रामचरित मानस सम्मेलन में पहुंच कर पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने सभी संत विद्वानों का अंग वस्त्र व माला का सम्मान किया तथा श्री दीक्षित ने कहा कि हम लोग बहुत बड़े हैं जो बका धाम में हमाम संतों का आशीर्वाद उनके द्वारा राम कथा सुनने को मिलती है श्रीधर पांडे व शिवहरि पांडे द्वारा सैकड़ों वर्षो से रामचरित मानस सम्मेलन जो कई पीढ़ियों से कराया जा रहा है

वे लोग हमारे बीच नहीं है लेकिन वह बहुत ही भाग्यशाली वह पुण्य आत्माएं थी जिन्होंने ऐसा अनुष्ठान करके हम लोगों को कृतार्थ करने का कार्य किया है मानस सम्मेलन का मंच संचालन शिवाकांत शुक्ला ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक जगदीश मौर्य

अंजनी मिश्रा रामकेवल तिवारी शिव शरण शुक्ला हरि शरण शुक्ला घनश्याम पांडे छोटे लाल पांडे श्यामसुंदर तिवारी जटा शंकर पांडे राम किशोर अवस्थी कौशल किशोर गणेश भक्त सिंह

राममिलन रावत यज्ञ नारायण भोला सिंह रामलाल सिंह संतराम सहित भारी संख्या में पुरुष महिलाएं उपस्थित थी आयोजक सुशील पांडे ने आए हुए भक्तों का स्वागत व सम्मान किया।