संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुईं मौत मचा हड़कंप

 

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैर प्रांत में पति के साथ रह रही 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। गुरुवार को विवाहिता का शव गांव पहुंचने पर पिता ने पुलिस से शिकायत कर पीएम कराने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

असंद्रा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के पूरे मक्का वार्ड निवासी राम सागर पुत्र पुनवासी ने अपनी पुत्री रेनू की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से असंद्रा थाना क्षेत्र के इटिहन पुरवा मजरे धरौली निवासी राम शंकर रावत के पुत्र पन्नू से हुई थी।

शादी के बाद लगभग 1 वर्ष पूर्व पन्नू अहमदाबाद में मजदूरी करता था और पत्नी रेनू को भी अपने साथ ले गया था। 6 अप्रैल को फोन पर मृतका के पिता को फोन पर सूचना मिली की उसकी पुत्री की मौत हो गई है। और गुरुवार को उसका शव इटिहन पुरवा मजरे धनौली खास आएगा

गुरुवार को जब रेनू का शव गांव पहुंचा तो वहां मौजूद मृतका के परिवारी जनों ने देखते ही मृतका के शव को छोड़कर पन्नू और उसके परिजन गायब हो गए। मृतका के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से कर शव को पीएम कराने की मांग की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है

मृतका के पिता की शिकायत पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।