नृशंस हत्या का बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-संदीप कुमार तिवारी
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत हुई युवती की नृशंस हत्याकाण्ड का बाराबंकी पुलिस ने सफल अनावरण किया। हत्याभियुक्त मृतका के भाई का साला गिरफ्तार किया गया।

05 अप्रैल को लाल बहादुर पुत्र गनेशी निवासी कोटवा थाना मसौली की लड़की का शव रफीनगर रेलवे स्टेशन के पास पटरी के बीच पड़े होने की सूचना दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद सहित आलाधिकारी मौक़े पर पहुँचे।

जांच में बाद घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में थाना मसौली की 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेन्द्र शर्मा द्वारा विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर बृहस्पतिवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ कोमल पुत्र मानिकचन्द्र निवासी चन्दनपुरवा थाना सफदरगंज को चौपला हाईवे, सागर इंस्टीट्यूट के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त राजकुमार उर्फ कोमल ने पूंछताछ पर बताया उसकी बहन की शादी ग्राम कोटवा में हुई थी। जिससे बहन की ननद से अवैध संबंध के सम्पर्क में आ गए। तथा विवाह भी करना चाहते थे। लेकिन इसकी जानकारी उसके जीजा लालजी को हो गयी।

कई बार कहा सुनी के बाद मृतका की शादी 11 दिसम्बर-2020 में थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत तय हो गयी। जिसको लेकर उसका मन विचलित हो गया और कई बार उसने मृतका को भागने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नही हुई और उसकी शादी हो गयी ।

शादी के अगले दिन राजकुमार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिस पर मृतका ने उसके पास फोन कर बहुत समझाया था तब उससे बात करने के लिए एक छोटा मोबाइल सिम सहित खरीदकर दिया था। इसी नवरात्रि उसका गौना तय हो गया था जिसको लेकर बड़ा परेशान रहता था और कई बार अपने साथ भाग चलने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।

तभी सोचा कि अगर वो मेरी नही हो सकती तो किसी की नही होगी। जिसके बाद योजना बनाई और 30 मार्च को मसौली बाजार से एक चाकू खरीदा। 04 अप्रैल की रात्रि मैने बीयर पीने के बाद मृतका को अपने पूर्व में मिलने वाले स्थान रफीनगर रेलवे हाल्ट के पास बुलाया और साथ चलने के लिए कहा तो उसके मना करने पर राजकुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया

और बातों-बातों में पीछे से गर्दन पर चाकू से वार कर दिया जिससे वो भागने लगी तो पटरियों के बीच में गिर गयी। गिरने के बाद दोबारा गले पर वार किया। मरने का इत्मीनान करने के बाद कुछ लोगों के आने की

आहट होने पर मौके से उसका मोबाइल लेकर भाग गया और उसके बाद चाकू को नहर पुलिया आईटीआई स्कूल सफदरगंज के पास झाड़ियों में फेंक दिया ।