सिद्धौर विकासखंड में लगातार हो रहा है घोटालों का खुलासा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुरौंधा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर लाखों रुपए बगैर जानकारी के बिना कार्य कराए निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जनसुनवाई पोर्टल पर कर जांच किए जाने की मांग की है।

विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुरौंधा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद ने अपनी ग्राम पंचायत गांव में तैनात पंचायत सचिव राहुल कुमार पर बिना विकास कार्य कराए, 17 मई को को पी ऐप एम एस द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिद्धौर से 166437 इसके बाद 28 जून को 47400 इसी दिन 48000 रुपए पी एफ एम एस 12 निकाले गए

सीरियल नंबर 74 510 400 इस तरह प्रधान के बिना जानकारी के ग्राम पंचायत सचिव राहुल कुमार ने दो लाख 61 837 रुपेश निकाल लिए।। ग्रा ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद ने बताया कि जब  इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तो उन्हें पता चला।

पंचायत सचिव राहुल कुमार से इस भुगतान की जानकारी की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी,न ही उन्हें अभी तक डोंगल दिया गया।

बार-बार डोंगल मांगने पर सचिव ने बताया तुम्हारा डोंगल मिल जाएगा परेशान क्यों हो रहे हो जबकि 17 मई 2021 से 28 जून  2021 तक लगातार भुगतान हुए हैं।  इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर कर जांच कराने की मांग की है।