सपा भाजपा दोनों के प्रत्याशियों ने किया ब्लॉक प्रमुख पद के लिए  नामांकन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के सिद्धौर ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद की भाजपा प्रत्याशी आरती रावत के प्रस्तावक ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

तो वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी सीता देवी पत्नी रामचंद्र अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर सिद्धौर में स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

उनके साथ हैदरगढ़ विधायक राम मगन रावत विधानसभा अध्यक्ष सानू प्रधान जिला पंचायत सदस्य नेहा आनंद राज किशोर वर्मा आदि मौजूद रहे।

वही भाजपा प्रत्याशी आरती रावत के पति दिनेश कुमार रावत के साथ भाजपा पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी आरती रावत के प्रस्तावक रामू कुमार गुप्ता

और अखिलेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया और उनकी सास विमला देवी पत्नी राजाराम ने भी नामांकन पत्र इनके प्रस्तावक अभिमन्यु और अमन कुमार ने सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सागर के समक्ष दाखिल किया।

सपा और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों को पुलिस ने ब्लॉक के गेट पर ही रोक दिया।

थानाध्यक्ष असंद्रा शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा प्रत्याशी और प्रस्ताव ही अंदर जाएंगे। जिसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कौशलेंद्र शुक्ला से झड़प भी हुई।