भाजपा नेताओं पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ने नामांकन पत्र लिया वापस

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
भाजपा उम्मीदवार ने नेताओं पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया है।

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से भाजपा नेताओं के होश उड़ गए।लगभग ढाई बजे सपा कार्य कर्ताओं के साथ भाजपा उम्मीदवार सपना चौहान ब्लाक सिरौलीगौसपुर पहुंच कर चुनाव अधिकारी एसडीएम सुरेंद्र पाल को अपना नामांकन वापस लेने का पत्र सौंपा।

इसी के साथ सपा उम्मीदवार रेनू वर्मा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गई।

सपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने पर सपा कार्य कर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद सपना चौहान पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के समक्ष चुनाव कार्यालय पर पहुंची ।

उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने करते हुए कहा कि सपना चौहान समाजवादी पार्टी में रहकर ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के साथ क्षेत्र में विकास का काम करेंगी।

इस मौके पर जैदपुर विधायक गौरव रावत पूर्व प्रमुख मौलाना असलम जिलापंचायत सदस्य विजय कुमार यादव

अमरेन्द्र सिंह बब्लू अजीत कुमार यादव बीके सिंह जुल्फी मियां हाजी निसार मेहंदी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी मुस्ताक अहमद मोहम्मद सबाह गोविंद वर्मा शिवकुमार यादव जसवंत यादव

नयाब अहमद प्रणय बाजपेयी असीम श्रीवास्तव दया शंकर शुक्ल पवन वर्मा अंशु यादव हंजला नयाब अमित वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।