कंस के अंत के लिए हुआ कृष्ण अवतार बिंदु जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा में पहुंच रहे हजारों भक्त

 

 

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-राकेश पाठक

हैदरगढ़ बाराबंकी

धरती की तरुण पुकार सुनकर भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारियो का नाश करने के लिए लिया कारागार में अवतार भगवान के जन्म लेते ही देवताओं ने आकाश से पुष्पों की वर्षा की चारों तरफ उजाला का प्रकाशमान हो गया यह बात श्रीमद् भागवत कथा वाचक अजय नाथ शास्त्री ने कही तहसील हैदरगढ़ के ग्राम देवईचा में हो रही श्रीमद्भागवत कथा मैं कथा वाचक बिंदु जी महाराज ने कहा कि

श्रीमद् भागवत पुराण एक ऐसा ग्रंथ है जो सुनने से मनुष्य के जीवन काल में भी लाभ देता है और मृत्यु के उपरांत इसका फल वहां भी मिलता है श्रीमद् भागवत कथावाचक अजय नाथ शास्त्री ने श्रोताओं को यह भी बताया कि जिस स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा हो रही है वह स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है।

वह क्षेत्र वह घर वह गांव बहुत ही भाग्यशाली है जहां पर भगवान की चर्चा होती है राजा कंस के अत्याचारों से जब धरती पापो के बोझ तले से दबी जा रही थी साधु संत परेशान थे देवता भी ठीक से अपना कार्य नहीं कर पा रहे थे तब लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर

अवतार लेकर अत्याचारी कंस का अंत कर दिया इसके अलावा कथावाचक में भागवत पुराण कथा का महत्व श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का आनंद श्रोताओं को बड़े ही रोचक ढंग से रसपान कराया बाल गोपालो के संग भगवान ने माखन चोरी करके राजा कर सके यहां जा रहे दूध दही को रोकने का भी काम किया

तथा गोपी गांव के साथ रहस्य रचाकर नृत्य भी किया देवीचा ग्राम में शिव वंश सिंह राठौर व विमला सिंह के आयोजन में भागवत कथा का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में माताओं बहनों ने प्रतिदिन कथा का आनंद ले रहे हैं