ब्लॉक प्रमुख चुनाव में चला सुंदरलाल दीक्षित का जादू दोनों सीटों पर भाजपा समर्थकों का कब्जा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित का चला जादू अस्थानी जनमानस दिखा दीक्षित के साथ हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज दोनों सीटों पर दीक्षित समर्थकों का कब्जा भाजपा के अन्य नेताओं की नहीं गली दाल ।

चुनाव बना चर्चा का विषय बने पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित कड़े संघर्ष के बीच निष्पक्ष ब्लाक प्रमुख का चुनाव आज संपन्न हुआ जनपद के मुखिया मैं हैदरगढ़ में अपना डेरा डाल रखा था हर बिंदु पर प्रशासन की नजर लगी हुई थी

छिटपुट हिंसा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव हैदर गढ़ ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के समर्थक रामदेव सिंह के देशराज भारी बहुमत से विजय घोषित हुए इसके अलावा त्रिवेदीगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर पूर्व विधायक श्री दीक्षित के निकटतम समर्थक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह की निर्दल प्रत्याशी कांति देवी विजई घोषित हुई और भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित की कड़ी मेहनत रंग लाई

नहीं चला भाजपा के ही अन्य नेताओं का जादू सुंदरलाल दीक्षित के दोनों समर्थक हुए बिजाई भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने देवों के देव महादेव अवसानेश्वर शिव मंदिर की पूजा अर्चना के बाद नेे न्यूज 22 इंडिया से एक भेंटवार्ता में बताया कि  यह मेरी जीत नहीं बल्कि असली भाजपाइयों की जीत हुई है ।

जनमानस मेरे साथ है उसका मुझे रिजल्ट मिला है भगवान शंकर ने हमेशा मेरा साथ दिया है मैंने हमेशा मतदाता को अपना भगवान मानकर उनकी सेवा की है उसी का प्रतिफल यहां की जनता ने मुझे दिया है श्री दीक्षित ने यह भी बताया कि असली भाजपाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह की प्रत्याशी कांति देवी थी

लेकिन हमारे ही पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दूसरे दल के लोगों को टिकट दे दिया था इसलिए मुझे असली भाजपाई सुनील सिंह की समर्थक कांति देवी के पक्ष में सहयोग करना  पड़ा उन्होंने यह भी बताया की हैदर गढ़ की जनता के साथ मैं अन्याय नहीं होने दूंगा मैंने भाजपा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना खून भी बहाया है ।

इसलिए मुझे मालूम है कि कौन असली भाजपाई है और कौन बाहरी है लेकिन पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों को यहां की जनता ने सबक सिखाया है यह बात मैं प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री गृहमंत्री एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर बाराबंकी की स्थिति से उन्हें  भी अवगत कराऊंगा

ब्लाक प्रमुख की विजय पर उनके समर्थक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख गोमती यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश सिंह रामदेव सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज दीक्षित राजकुमार झुनझुनवाला शिव कुमार चतुर्वेदी पूर्व सभासद स्कंद तिवारी

अवधेश सिंह चंदेल लल्लू सिंह सोनू सिंह प्रधान सूर्यभान सिंह युवा भाजपा नेता रिंकू रावत सहित उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।