भाजपा उम्मीदवार उर्मिला वर्मा ने 47 मतों से जीता ब्लॉक प्रमुख का चुनाव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेही घाट बाराबंकी।
क्षेत्र के ब्लाक बनीकोडर में शनिवार को हुए ब्लाक प्रमुख पद के मतदान में भाजपा उम्मीदवार श्रीमती उर्मिला वर्मा 76 मत पाकर सपा प्रत्याशी से 47 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुई।
बताते चले कि शनिवार को ब्लाक प्रमुख के पद के लिए हुए चुनाव 11 बजे से शुरू हुआ
मतदान में ब्लाक के 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान में भाग लिया जिसमे भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती उर्मिला वर्मा पत्नी चन्द्र शेखर वर्मा को 76 मत प्राप्त हुए वही उनकी प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला सिंह पत्नी दिनेश कुमार सिंह को 29 मत प्राप्त हुए।
और जिसमें श्रीमती उर्मिला वर्मा 47 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुई
।इस अवसर पर दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने पहुंच कर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को बधाई देने के साथ ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया।