लकी सिंह ने जीता ब्लॉक प्रमुख का चुनाव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
भारती जनता पार्टी ब्लॉक प्रमुख के पद पर घोषित उम्मीदवार लकी सिंह पत्नी शेखर ने 74 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी पम्मी देवी को 35 वोट प्राप्त हुए जबकि कुल बी डी सी की संख्या 111 है जिसमें एक वोट इनवेलिट हो कर
विजय प्रत्याशी लकी सिंह जीत हासिल की भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें विकासखंड सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव मतगणना के दौरान सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा ।
मतदान केंद्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बैरी कटिंग लगाए गए और तलाशी लेने के बाद ही बी डी सी सदस्यों को मतदान केंद्र के अंदर जाने की इंट्री दी गई मतदान होने के पश्चात मतगणना प्रारंभ की गई
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पद के दावेदार लकी सिंह ने 74 मत पाकर विजयी घोषित हुई भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों में खुशी की लहर और वही समर्थकों ने माला फूल पहनाकर लकी सिंह का भव्य स्वागत किया
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी पूर्व प्रमुख आशीष सिंह जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि कार्यकताओ मौजूद रहे। इस मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद नजर आए।