बीजेपी प्रत्याशी संजय तिवारी ब्लाक प्रमुख पद पर हुए विजयी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर ब्लाक प्रमुख पद हेतु मतदान होने पर 90 मत पड़े पश्चात 3:30 बजे मत गणना आरंभ हुई निर्वाचन अधिकारी उप जिला अधिकारी राजीव कुमार शुक्ला के समक्ष मतदान व काउंटिंग हुई जिसमें बीजेपी प्रत्याशी संजय तिवारी 59 मत पाकर विजई हुई
वही सपा समर्थित राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजन को 30 मत प्राप्त हुए वही एकमत अनबैलेंट हुआ बीजेपी प्रत्याशी संजय तिवारी के जीतने की खबर जैसे ही समर्थकों में लगी विधायक शरद अवस्थी बीजेपी जिंदाबाद के नारे व संजय तिवारी के नारे लगने शुरू हो गए
वहीं सुरक्षा की कमान संभाले सीओ दिनेश कुमार दुबे थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो उसके लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया जीतने के पश्चात संजय तिवारी ब्लॉक परिसर में बने शिव मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया
वहीं वहीं क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया शरद अवस्थी ने संजय तिवारी को गले लगा कर बधाई दी वहीं हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे वही ब्लॉक परिसर से निकलने के पश्चात महादेवा के लिए प्रस्थान किया
जहां पर लोधेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य छेदी सिंह तेज प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अतुल सिंह कमलेश शुक्ला विजय अवस्थी शुभम अवस्थी कल्लू सिंह रामू मिश्रा बीटीसी श्यामू अवस्थी आदि कार्यकर्ता व जनसमूह उपस्थित रहा।