चोरों ने घर के दरवाजे पर घड़ी पिकअप जीप की चोरी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
बीती रात अज्ञात चोरों ने लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे रोड के किनारे मकान के सामने पर खड़ी पिकअप बोलेरो गाड़ी हुई चोरी गाड़ी मालिक ने अस्थानी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की ।
कोतवाली हैदरगढ़ में दिए गए प्रार्थना पत्र में पिकअप गाड़ी मालिक रामकुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम रनापुर ने लिखा है
कि लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के किनारे प्रार्थी का मकान है जो वन विभाग ऑफिस के सामने स्थित है मेरी गाड़ी बोलेरो पिकअप घर के दरवाजे पर रोज की तरह खड़ी थी प्रार्थी रात में 2:00 बजे उठा तो देखा गाड़ी गायब थी जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को व 100 नंबर पर दी
तथा काफी तलाश इधर-उधर की लेकिन कोई पता नहीं चल सका फिर प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने पिकप चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी जांच करने की बात पीड़ित से कह रही है।