विहिप के प्रखंडों का पदाधिकारी करें विस्तार – सुनील सिंह
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
प्रखंड निंदूरा थाना कुर्सी अंतर्गत कस्बा टिकैत गंज अशोक विद्या मंदिर में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई संपन्न।
बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह के द्वारा आयोजक इस बैठक में वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए संगठन की यह आवश्यक बैठक रखी गई थी
जिसमें बजरंग दल प्रांत संयोजक सुनील सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री अनुज दिक्षित एवं जिला संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में वैश्विक कोरोनावायरस की तीसरी लहर से आम जनमानस को बचाने हेतु संगठन की टीम तैयार करके लोगों को इससे बचाव का विकल्प बताया जाए
यह बात प्रांत संयोजक सुनील सिंह ने उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की कोरोनावायरस की पहली लहर से कम जागरूकता के अभाव से लोगों तक सही संदेश न पहुंच पाने के कारण दूसरी लहर में लोग अधिकतर चपेट में आते गए
जिसमें हमने कई अपनों को खो दिया फिर वर्तमान सरकार एवं डाक्टरों की मदद में हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी नगर गांव एवं जिले तक पहुंच कर लोगों को सैनिटाइजर साबुन एवं राहत सामग्री बांटने का काम किया और प्रशासन एवं डाक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हाथ बढ़ाने का काम किया।
अब यह जानकारी कि इस बीमारी की तीसरी लहर भी आने वाली इससे हमें बहुत घबराने की जरूरत नहीं बल्कि पहली और दूसरी लहर से हम इसे पूर्ण रूप से समझ चुके हैं कि यदि पुनः लापरवाही करते उसी गलती को दोहराएंगे तो इस बीमारी से हम खुद एवं दूसरों को कभी नहीं बचा पाएंगे
इसीलिए आज इस अहम बैठक में हम यह दृढ़ संकल्प करें कि हमारे संगठन की टोली को हम कई भागों में बांटकर गांव में क्षेत्र में लगा देंगे जो आने वाले तीसरी लहर से बचने में कारागार सिद्ध होगा।
संगठन के इस अहम बैठक में संगठन विस्तार की चर्चा हुई एवं कई नये सदस्यों को भी जोड़कर उन्हें संगठन का कार्यभार दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत संयोजक सुनील सिंह, जिला सह मंत्री अनुज दिक्षित, जिला संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह,
निंदूरा बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह, हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी दीपक यादव, अध्यक्ष उमेश यादव, ललित शाहू, अर्पित जायसवाल, अभय तोमर, छबिराज, नितिन मौर्य, अनुज तिवारी,सत्यम सिंह, रितेश गुप्ता,अमर सिंह, जितेंद्र सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।