सपा कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के आंकड़ों से ना हो भयभीत- मेराज अहमद
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
जनता द्वारा चुने हुए जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुखों के सदस्य उत्तर प्रदेश के आंकड़ों में समाजवादी पार्टी नंबर एक पर
सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए प्रशासन के बल पर भाजपा ने जीता चुनाव
उत्तर प्रदेश की जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके समाजवादी पार्टी को पहुंचाया शिखर पर।
समाजवादी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर तथा चौराहों पर समाजवादी नीतियों तथा आदरणीय अखिलेश भैया द्वारा किए गए घोषणाओं को पहुंचाए जन-जन के बीच, 300 यूनिट हर घरों की बिजली फ्री, एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह समाजवादी पेंशन तथा तथा 20 लाख युवाओं को रोजगार, ऐसी तमाम योजनाओं को बताने की आवश्यकता जन जन के बीच पहुंचाने की बहुत बड़ी आवश्यकता है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देश पर आगामी 15 जुलाई को तहसील कार्यालय ब्लॉक कार्यालय पे कोविड़ नियमो का पालन करते हुए परदेस में हुए पंचायत चुनाव में हुई धांधली एवम् परदेस में कानून व्यवस्था महिला पर के बढ़ते अपराध के खिलाफ ज्ञापन राज्यपाल महोदय को दिया जाना है सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।