विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई सम्पन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
लोधेश्वर महादेवा स्थित जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड सूरतगंज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार लैंड जिहाद लव जिहाद धर्मांतरण एवं धर्म जागरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।विहिप जिला उपाध्याय डॉ आर पी दुबे ने कहा कि सत्संग व मिलन केंद्र संगठन के प्राण बिंदु है इसलिए प्रखंड व खंड की कार्यकारिणी के
गठन के साथ ही सत्संग व मिलन केंद्रों पर अधिक जोर दिया जाए तथा हिंदू समाज को बिना किसी भेदभाव के एक सूत्र में पिरोने का कार्य संगठन द्वारा किया जाए ऊंच-नीच व जात पात के भेदभाव को मिटाकर सभी हिंदू सहोदर भाई हैं। यह संदेश समाज में प्रवाहित करना ही संगठन का मूल कार्य है।
संगठन के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए स्वयं एकजुट रहें और हिंदू समाज को एकत्रित करें।बजरंग दल जिला सहसंयोजक इंद्रेश दीक्षित ने कहा राम मंदिर निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के बाद संगठन का प्रमुख उद्देश्य घर वापसी का है
जो हिंदू भाई पुरातन काल में किसी सामाजिक भेदभाव के कारण हमारे समाज से पृथक हो गए। संगठन के कार्यों को बढ़ावा देते हुए।अपने बिछड़े हिंदू परिवारों की पुनः सनातन धर्म में वापसी के लिए प्रयास करें।
रामनगर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री राहुल कुमार ने धर्म जागरण लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा करते हुए कहा की हिंदू समाज को संगठित रखते हुए धर्म व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से लड़ने के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए ताकि विभिन्न तरीकों से चल रहे हिंदुओं के धर्मांतरण को रोका जा सके।
इस अवसर पर प्रखंड गौ सेवा प्रमुख रामसूरत चौहान प्रखंड अध्यक्ष विशाल शुक्ला प्रखंड संयोजक सुरेंद्र गोस्वामी संयोजक शुभम शुक्ला प्रखंड उपाध्यक्ष विकास चौहान प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख दिलीप तिवारी शेर बहादुर वर्मा छोटा वर्मा ठाकुर चंदन सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।