शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे नवाब वर्मा ने सभी शिक्षक संकुलो को बताया गया कि सभी अपनी आवंटित विद्यालयों में प्रत्येक शिक्षक,शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों द्वारा प्रेरणा साथियों का चयन हेतु प्रेरित करे तथा चयनित प्रेरणा साथी को विद्यालय के वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा
जाएगा
प्रत्येक के द्वारा अपने आवंटित àकक्षा के लिए एक अलग वॉट्सएप ग्रुप बनाएंगे।
प्रत्येक विद्यालय में चयनित सभी प्रेरणा साथियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें उनसे शिक्षा के महत्व , शिक्षण व्यवहार के विकास एवं स्वयं सेवी भावना के विकास पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही विद्यालय के सभी वॉट्सएप ग्रुपों में नियमित रूप से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कार्यक्रमों की समय सारिणी प्रसारित करनी है इसके अतिरिक्त अभिभावकों से नियमित रूप से संपर्क करके उन्हे अधिक से अधिक रीड एलांग एप,दीक्षा एप को डाउनलोड करने को प्रोत्साहित करना है।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 4 जुलाई 2021 से ई – पाठशाला के पांचवे चरण की शुरुआत की गई हैं इस पांचवे चरण के तहत प्रत्येक विद्यालय द्वारा मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया जाना है.
साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षको एवं अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य एप को भी डाउनलोड करवाने को प्रोत्साहित करना है इसके पश्चात विवेक वर्मा ने प्रेरणा पोर्टल पर डी ० बी ० टी ० की फीडिंग के बारे विस्तार पूर्वक बतलाया ।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा सभी शिक्षक संकुलो से अपने आवंटित विद्यालयों से दो दिवस में प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन ,
वृक्षारोपण की प्रगति ,विद्यालय प्रबंध समिति के वित्त वर्ष 2020-2021 के उपभोग प्रमाण पत्र एवं यू – डाइस फीडिंग की प्रगति आगामी दो दिवस में प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया ।इस अवसर शिक्षक संकुल ललित शुक्ला ,
ज़िला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, पंकज सिंह, देवी शंकर पांडेय, निरुपमा त्रिवेदी, भावना मिश्रा, रुद्रकांत बाजपेई, आशीष त्रिवेदी , मुबीन अहमद ,मदन मोहन,रागिनी सरोज , राजेश सरोज ,आनंद मिश्रा ,देवेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।