यूटा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के जनपद बाराबंकी आगमन पर जिले के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राठौर ने प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के साथ महादेवा स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने जनपदीय पदाधिकारियों के साथ संगठन के काम काज पर भी चर्चा की एवम् शिक्षक हित के प्रत्येक मुद्दे के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी से लगातार वार्ता करने के निर्देश भी दिए ।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष वी पी बघेल, कानपुर के मंडल संयोजक नीरज राजपूत, जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल, प्रदीप गुप्ता सहित जिले के पदाधिकारियों में जिला महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष पुर्नेश प्रताप सिंह,साकिब किदवई, उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ,
जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र ,सिद्धौर अध्यक्ष देवेंद्र निरंजन, देवा ब्लॉक से अजय सिंह, मसौली ब्लॉक से अमित वर्मा, रामनगर से जय सिंह, विवेक मिश्र जी आदि उपस्थित रहे ।