मिट्टी के नीचे दबकर हुई किसान की मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी
कोतवाली रामसनेहीघाट के उमरापुर तालुक गांव निवासी किसान सालिक राम पुत्र जगन्नाथ उम्र 45 वर्ष शाम को अपना खेत सही करने के लिए फावड़ा लेकर घर से निकले थे।
खेत के किनारे एक बड़ा टीला था,जिसके किनारे की जमीन को सालिक राम बराबर कर रहे थे कि अचानक वो मिट्टी का टीला सालिक राम के ऊपर गिर गया,जिससे सालिक राम उसी के नीचे दब गए।
देर रात तक सालिक राम जब घर वापस नही आये तो परिजन उनकी तलाश करने के लिए खेत मे जाकर देखा तो खेत मे एक तरफ कपड़े पड़े थे और मिट्टी के ऊपर बाल दिख रहे थे,वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि मिट्टी का टीला गिर जाने से मौत हुई है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।