पुरानी रंजिश के तहत दबंगों ने फूंका घर

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
थाना क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर घर का छप्पर फूंक दिया सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया आग से बाइक समेत हजारों का सामान जलकर खाक हो गया

आगजनी की यह घटना थाना क्षेत्र के गोबरे भगत का पुरवा मजरे मीरापुर गांव की है  यहां के निवासी जगप्रसाद का आरोप है

कि गांव के ही गोकरन यादव, अमरनाथ यादव, चंद्रमणि यादव, राधेश्याम, मनोज कुमार, रामअकबाल व इनके सहयोगियों ने बीती रात ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसके घर में आग लगा दी जिससे छप्पर धू धू कर जल उठा छप्पर के नीचे रखा गेहूं, भूसा मोटरसाइकिल,

व गृहस्थी का अन्य सामान जलकर खाक हो गया अग्निकांड की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया सूचना पर हल्का लेखपाल प्रेम मिश्रा ने मौक़े पर जांच पड़ताल किया पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है

उसका आरोप है कि आए दिन उसे जान माल के नुकसान की धमकी दी जाती है  पुलिस से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है

उल्टे पुलिस उसे ही फटकार कर कार्रवाई करने की बात कहती है इस संबंध में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पांडे ने बताया मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है।