गाै और ब्राह्मणों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं– कुलदीप शर्मा
न्यूज 22 इंडिया डेस्क
आगरा उत्तर प्रदेश
समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि गाै और ब्राह्मणों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है
क्योंकि 100000 गाय प्रतिदिन काटी जाती है जब 2014 में भाजपा की सरकार केंद्र में आई थी तब यह उम्मीद की गई थी कि शायद गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिले और गौ हत्या पूर्ण रुप से बंद हो सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि गौ हत्या और बढ़ गई सरकारी कट्टी खानों के लाइसेंस और बढ़ा दिए गए और आज एक लाख गाय रोज काटी जाती है ।
इसी तरह से सनातन धर्म और हिंदुत्व को कमजोर करने के लिए ब्राह्मणों पर अत्याचार किए जा रहे हैं ब्राह्मणों की हत्या की जा रही हैं क्योंकि पूजा-पाठ और वेदों के पठन-पाठन से ब्राह्मण समुदाय के लोग सनातन धर्म की ध्वजा ऊपर किये हुए हैं इसीलिए ब्राह्मणों को निशाना बनाकर अपमानित किया जा रहा है प्रताड़ित किया जा रहा है और भाजपा सरकार के शासन में हो रहा है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने दुख भरे शब्दों से देश की जनता से अपील की है आव्हान किया है कि समान अधिकार पार्टी के साथ आएं समान अधिकार पार्टी की ताकत बने और 2022 में विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश गुजरात पंजाब मैं पार्टी को जिताकर कर लाएं ताकि उत्तर प्रदेश और पंजाब गुजरात में गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जा सके तथा ब्राह्मणों पर अत्याचार रोका जा सके ।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि भाजपा केवल वोट लेने के लिए और सत्ता मैं आने के लिए हिंदुत्व का झूठा ड्रामा करती है भाजपा के अंदर ना गौ माता के प्रति प्रेम है और ना ही सनातन और हिंदुत्व के प्रति प्रेम है।
यह तो केवल तानाशाही पूर्ण तरीके से लोगों का उत्पीड़न कर रही है इसलिए समय रहते हुए समान अधिकार पार्टी को ताकत देकर चुनाव में जीत दिलाएं ताकि सनातन धर्म की ध्वजा हमेशा हमेशा के लिए ऊंचाई पर लहराती रहे।
गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा जब मिल जाएगा तो वैध और अवैध रूप से गौ माता का कटना बंद हो जाएगा और देश में खुशहाली आएगी।