संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का लटकता मिला शव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के कोठी थाना क्षेत्र के फाकिनपुरवा (साहपुर) मजरे सरसा गांव में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
कोठी थाना क्षेत्र के फाकिनपुरवा (साहपुरा) मजरे सरसा गांव निवासी सुरेंद्र रावत 20 वर्ष पुत्र राम सुमिरन रावत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर खेत में लगे चिलविल के पेड़ से गमछे से लटक रहा था। जैसे ही की जानकारी ग्रामीणों को हुई घटना स्थल पर भीड़ एकत्र हो गई।
मृतक के पिता ने इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी पीआरबी पुलिस ने घटना की सूचना कोठी थाना अध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।