बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिवस
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट, बाराबंकी
पूर्व मुख्यमंत्री समाजसेवी चन्द्रभान गुप्त का 119 वाँ जन्मदिन हथौधा कोटवा सड़क स्थित भारत सेवा संस्थान द्वारा संचालित चंद्रभान गुप्त नेत्र चिकित्सालय हथौधा कोटवा सड़क में श्रद्धा आस्था के साथ धूमधाम मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री समाजसेवी स्व० चन्द्रभानु गुप्त का जन्मदिन गतवर्षो की भाँति इस बार भी उनके संस्थान पर मनाया गया।इस अवसर पर सुबह सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया तथा हवन ,पूजन करने के बाद उनकी मूर्ति पर संस्थान के कार्याधिकारी संजय कुमार सिंह की अगुवाई में
माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर कार्याधिकारी श्री सिंह ने कहा कि स्व० श्री गुप्त जी कर्मठ ईमानदार , निष्ठावान ,मृदुल भाषी, देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता थे।उन्होंने कहा कि श्री गुप्त जी का जन्म 14 जुलाई 1902 को अलीगढ़ के एक छोटे से गांव में हुआ था।
उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए, एम ए , एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर वकालत शुरू किया था। 1926 में उन्होंने देश की सेवा का बीड़ा उठाया और विभिन्न जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए प्रदेश सरकार की अगुवाई की।इस मौके पर वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने कहा कि
श्री गुप्त जी 1937 में पहली बार विधानसभा बनने पर विधानसभा के सदस्य चुने गए तथा कांग्रेस कमेटी के कई बार सदस्य रहे। 7 दिसंबर 1960 में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 1956 में मोती महल द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए भारत सेवा संस्थान की स्थापना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी भोलानाथ मिश्र, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामबाबू मिश्र, मंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व कार्याधिकारी सहज राम यादव , डॉ नमिता सिंह, सुमन शुक्ला, कमल सेठी, रचना मिश्रा, हेमलता ,पुष्पा देवी यादव
, प्रमोद कुमार द्विवेदी ,योगेंद्र प्रताप सिंह ,शशीकांत दिक्षित चंद्र प्रकाश यादव, लक्ष्मीकांत तिवारी, संदीप कुमार कश्यप , शिव कैलाश यादव, दिलीप कुमार सिंह, ललित कुमार, राजेंद्र प्रसाद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।