ज़हरीले जंतु के काटने से युवक की हुई मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जहरीले जंतु के काटने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के साल्हाभारी गांव निवासी रमेश लगभग 45 वर्ष पुत्र खेमई खेत में लग रहे धान को
देखने साइकिल से गया था।वही खेत में किसी जहरीले जंतु के काटने से उसकी मौत हो गयी।