पेट्रोल पंप मामले की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को भेजी अधिवक्ता ने जन सूचना अधिकार के तहत मांगी थी रिपोर्ट
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
तहसील हैदर गढ़ के ग्राम गोतौना पंचायत स्थित बंजर भूमि पर रिलायंस का पेट्रोल पंप स्थापित है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है की नगर पंचायत हैदरगढ़ के ठठेराही वार्ड निवासी प्रमोद कुमार मिश्र ने कई वर्षो पूर्व बंजर भूमि पर कब्जा कर लिया , और उसपर अपना रिलांयस पेट्रोल पंप लगा लिया ।
जिसकी जानकारी मिलने पर वाराणसी के निवासी अधिवक्ता जनार्दन त्रिपाठी ने लिखा है
कि लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के किनारे नवीन मंडी हैदरगढ़ के निकट बंजर भूमि पर लगी रिलांयस पेट्रोल पम्प को हटवाने जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जिलाधिकारी बाराबंकी उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ को गत 26 जून 2021 को एक शिकायती पत्र भेजा था जिसपर जिलाधिकारी बाराबंकी ने एस डीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर को
मामले की जांच करने के आदेश दिए थे उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित करके रिलायंस पेट्रोल पंप की पैमाइश भी करवाई है जिसमें 8 वर्ग मीटर भूमि बंजर की मिली हुई थी
जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर ने सौंप दिया है अब आगे की कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश के बाद होगी।
एसडीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप भूमि की जांच करने का गत दिनों मुझे जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा आदेश प्राप्त हुआ था जिस पर मैंने तहसीलदार हैदरगढ़ की राजस्व टीम से जमीन की पैमाइश करवाई है।
और जो भी रिलायंस पेट्रोल पंप भूमि में कमी मिली हैं वह रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा गया है उन्हीं के द्वारा जो आदेश होगा उसी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।