सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर 16 सूत्री मांग पर एसडीएम को सौंपा

 

 

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-राकेश पाठक

हैदरगढ़ , बाराबंकी 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रामसागर रावत व पूर्व विधायक राम मगन रावत युवा सपा नेता अदनान चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को

16 सूत्री मांग पत्र सपा कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी रोड पर एकत्रित होकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में प्रदर्शन करते हुए मुख्य चौराहे पर होते हुए लखनऊ बनारस रोड पर तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां पर

तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान पूर्व सांसद रामसागर रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है सरकार कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही बहन बेटियों की इज्जत बचाना मुश्किल हो गया।

पूर्व विधायक राम मगन रावत ने कहा कि डीजल पेट्रोल के दाम चरम पर पहुंच गए हैं लोगों की रोटी ठीक से नहीं पक पा रहे हैं गैस इतनी महंगी हो गई है भाजपा सरकार बेकार हो गई है युवा सपा नेता चौधरी अदनान हुसैन ने कहा कि आज आदमी से लेकर जानवर तक परेशान हैं।

सरकार सुनने वाली नहीं है विकास कार्य कोसों दूर है कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है हम लोगों के नेता अखिलेश यादव की सरकार इस बार भारी बहुमत से बनेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा नेता वेद प्रकाश वाजपेई ने कहां की प्रदेश में गुंडाराज कायम है ।

 

थाने में गरीबों की सुनी नहीं जाती है हर परेशान आदमी को आज न्याय नहीं मिल पा रहा है प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर को 16 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल महोदय को उन के माध्यम से भेजा एसडीएम ने मांग पत्र को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रामसागर रावत पूर्व विधायक राम मदन रावत युवा सपा नेता चौधरी अदनान हुसैन सपा नेता वेद प्रकाश बाजपेई बृजेश मिश्रा युवा नेता पंकज यादव धीरज यादव मोहनलाल रावत सभासद रामगोपाल यादव