जिम्मेदारों की लापरवाही लाखो की लागत से लगाये गए पेड़ हो गए धराशाई

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी
हर वर्ष सरकार के द्वारा लाखों की लागत से पौधारोपण करवा कर हरियाली बढ़ाओ का नारा दिया जाता है,लेकिन शायद कभी पता नही चलता कि उन लगाए गए पौधों में कितने पेड़ बने? हम बात कर रहे है ।

ब्लाक बनीकोडर के उन तमाम ग्राम पंचायतों की जहाँ पिछले दिनों में पौधारोपण कराया गया,जिसमें सरकार द्वारा अच्छा खासा बजट भी खर्च हुआ,

लेकिन पौधारोपण केवल फोटो तक ही सिमट कर रह गया,लगाए गए पेड़ कुछ तो पानी के अभाव में सूख गए और कुछ को मवेशी खा गए,क्योंकि पेड़ लगाने के बाद उनकी देखरेख करने वाला कोई नही है,ब्लॉक बनीकोडर के लगभग सभी ग्राम पंचायतों के हालात एक जैसे है।

पेड़ लगाने के बाद विभाग और जिम्मेदार उनके रखरखाव और पानी देना अपनी जिम्मेदारी नही समझते शायद।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा पौधों को भुगतना पड़ रहा है,इस भीषण गर्मी में तो पौधों को हर रोज पानी की आवश्यकता होती है,

लेकिन यहाँ तो केवल कोरम पूरा करके सरकारी पैसा बर्बाद करने का खेल चल रहा है।