वाइरल वीडियो देख राष्ट्र प्रेमियों में जमकर आक्रोश

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी

जानकारी के अनुसार बीते 15 जुलाई को अफसरशाही, महंगाई भ्रष्टाचार, डीजल, पेट्रोल के बढ़ती कीमतों सहित अनेक समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था

इसी क्रम में आगरा जनपद में प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस वायरल वीडियो को देखकर राष्ट्र प्रेमी लोगों में आक्रोश देखने को मिला वायरल वीडियो को देखते हुए बीते शुक्रवार क्षेत्र पंचायत सदस्य आक्रोश सिंह

निवासी जफरपुर रामनगर बाराबंकी ने ऑनलाइन शिकायत कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी आगरा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर

कार्रवाई की मांग की है मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल है

लोग रहते तो हिंदुस्तान में है लेकिन गाते पाकिस्तान की हैं। वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा देश के लिए अत्यंत खतरनाक है अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल गंभीर धाराओं में कार्रवाई होनी चाहिए

जिससे भविष्य में ऐसी हरकतों की पुनरावृत्ति ना हो सके और देश में अमन कायम रहे।।