नाले में डूबने से युवक की हुई मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लहडरा निवासी लवकुश पुत्र रामसनेही की नाले में डूबकर मृत्यु हो गई शव अभी तक गोताखोर खोज नहीं पाए।
ग्रामीणों से बात करने पर पता चला लवकुश खेत मे धान लगाने के लिए मजदूर बुलाने के लिए नाव से नाला पार करके गया,
लेकिन लौटते समय लवकुश को नाव न मिलने के कारण तैरकर पार करने की कोशिश की लेकिन थक जाने के कारण बीच से वापस लौटते समय डूब गए
जिससे उनकी मौत हो गई,ग्रामीण और पुलिस लाश को ढूढ़ने की कोशिश कर रहे है ग्राम प्रधान बलदेव यादव वह पुलिस के आला अधिकारी मौके पर गोताखोरों के साथ मौजूद
आपको बता दे यह नाला काफी गहरा व बड़ा नाला जो घाघरा नदी में मिलता है,ग्रामीणों ने इस नाला के सम्बंध में सांसद, व विधायक से पुल बनवाने के लिए कई बार कहा इसके संबंध में प्रार्थनापत्र उपजिलाधिकारी को दिया लेकिन इस तराई के गांवों का हाल कोई लेने वाला नही है।
लहड़रा निवासियों का कहना है यह नाला कई गांवों को जोड़ता है यही मुख्य रास्ता है लेकिन पुलिया, पुल न होने से 45 वर्षीय लवकुश यादव की नाले में डूबने से मौत हो गई।