उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
तहसील रामनगर महादेवा ऑडिटोरियम में उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे
कुल 19 मामले आये।जिसमे राजस्व से समबंधित 4 शिकायतो को मौके पर निस्तारित किया गया।
प्राप्त शिकायतो मे राजस्व के 09 पुलिस के 07 सी डी पी ओ 01आपूर्ति विभाग 01 एल डी एम की 01 शिकायत आयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कोविड 19 के नियमो का पालन किया गया।इस मौके पर तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सी ओ दिनेश कुमार दुबे कोतवाल रामचन्द्र सरोज सहित बडी संख्या मे
अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।मौसमी बरसात और अधिक दिनो पर हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के चलते शिकायत कर्ताओ की संख्या कम रही।