तेज रफ्तार का कहर एक की हुई दर्दनाक मौत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी।

रामनगर अंतर्गत बुढ़वल चौराहा फतेहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने कई मोटरसाइकिलों  मे टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 41 ए एन 31 67 था दुर्घटना की जानकारी मिलते ही

थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज एसआई संजय सिंह सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से सामुदायिक चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया

घायल व्यक्ति का नाम शिवम सिंह पुत्र इंद्रेश सिंह ग्राम देवशानी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई गई वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया की अपने मां-बाप का एकलौता लड़का था अभी 1 वर्ष हुआ है कि शादी हुई थी

वह बड़ा होनहार कमाने वाला व्यक्ति था वही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया वही मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल था वही क्षेत्र के लोगों को जैसे इस विषय में जानकारी मिली  वहीं अस्पताल में लोगों तांता   लग गया  ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी परिवार के लोगों से मिलकर दुर्घटना की जानकारी ली

वही कोतवाली में पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल को सव भेज दिया गया लोगों का कहना है कि आए दिन इस जगह पर दुर्घटना होती रहती है परंतु शासन प्रशासन अनदेखी करता है यदि एक डिवाइडर बन जाए तो हो सकता है दुर्घटनाएं कम हो जाएं।