ब्लाक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य आज ग्रहण करेंगें सपथ
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
प्रधान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सदस्यों का शपथ ग्रहण होने के बाद अब तीसरे नंबर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज होगा।
दो पाली में शपथ दिलाकर पहली बैठक आयोजित की जाएगी।
इसके लिए सभी ब्लाकों में एजेंडा जारी कर दिया गया है। पहली पाली 11बजे और दूसरी पाली 2 बजे से होगी।
जिला अधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शपथ ग्रहण और बैठक कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार की जाएगी।
सभी सदस्य और अध्यक्ष मास्क लगाकर 2 गज की दूरी बनाए रखेंगे । विकासखंड सिरौलीगौसपुर में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा द्वारा शपथ दिलाई जाएगी ।
शपथ कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज के सामने छात्रावास में कराया जाएगा।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर के निर्वाचित 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य इसमें शपथ ग्रहण करेंगे । इस कार्यक्रम के लिए खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी एजेंडा सांसद विधायक जिला अधिकारी सहित समस्त जनप्रतिनिधियों को भेजा गया है।
जिसमें उन्होंने कहा है क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान एवं सम्मानित सदस्य स्वयं उपस्थित रहे कोई भी प्रतिनिधि न भेजें। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सोमवार को विकासखंड मुख्यालय पर जोर शोर से तैयारियां की गई हैं।