नौकरी के नाम पर समूह की महिलाओं से की जा रही है लूट जिम्मेदार मौन

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश

जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साफ सफाई कार्य के लिए रखने को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर लूट खसोट की जा रही है।

बाराबंकी जिले के सिद्धौर ब्लाक की 96 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था।

जिसने अभी काफी संख्या में सार्वजनिक शौचालय अधूरे पड़े कहीं सीट  नहीं रखी तो कहीं गड्ढा नहीं बनाया गया,और पल्ला दरवाजा तक नहीं लगा है।

फिर भी एन आर एल एम आजीविका मिशन के तहत इन सार्वजनिक शौचालयों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साफ सफाई कार्य हेतु रखने के लिए एन आर एल एम के कर्मचारियों द्वारा जमकर लूट खसोट की जा रही है।

सार्वजनिक शौचालय पर तैनात स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साफ सफाई कार्य करवाने के बदले 6 हजार रुपए प्रति माह और साबुन,

तौलिया  अन्य सामग्री खरीदने के लिए 3 हजार रुपए प्रति माह ग्राम पंचायत प्रशासन समूह की महिला को देगा। उसी के चलते अपनी अपनी तैनाती करने कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर होड़ लगी हुई है।

ग्राम पंचायत कुम्हरावां में स्वयं सहायता समूह की पूनम देवी मीना संगीता 3 महिलाओं से हजारों रुपए ले लिए गए।

इसका खुलासा तब हुआ जब तीनों महिलाएं अपना-अपना अनुबंध पत्र लेकर ग्राम प्रधान सुनीता देवी और ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप वर्मा के पास पहुंची।

यह देख प्रधान सचिव दंग रह गए। कि सार्वजनिक शौचालय में एक महिला को साफ सफाई कार्य पर रखने का निर्देश और 3 महिलाओं को कैसे रखा जा सकता है।

जिसको लेकर तीनों में विवाद भी चल रहा है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत कोठी में भी सार्वजनिक शौचालय पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रखने को लेकर जंग छिड़ी है।

इसी प्रकार सुहावां साल्हाभारी कोटवा इनायतपुर असदामऊ हिम्मतपुर  कमालापुर पहाड़पुर मदारपुर बहादुर सिंह आदि गांव में भी सार्वजनिक शौचालय पर रखने के लिए हजारों की रकम वसूल ली गई।

जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी आई एस बी रवि गुप्ता का कहना है सार्वजनिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साफ सफाई कार्य हेतु रखने का निर्देश मिला था।

उसी के तहत महिलाओं को रखा गया है और इसमें किसी प्रकार के लेनदेन की मुझे कोई जानकारी नहीं है।यदि कोई शिकायत मिलती है तो पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।