मामूली कहासुनी में हुई मार पीट में अधेड़ की हुई मौत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

मामूली कहा सुनी के बाद हुई मारपीट में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी है।

जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

मंगलवार को रात करीब 8 बजे ग्राम रसूलपुर स्तिथ बदोसराय टिकैतनगर मार्ग के किनारे अपने मकान के सामने राधेश्याम सोनकर बैठा था

तभी वहां पर पहुचे रामअचल पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम बरौलिया व पाले पुत्र साधूराम व ननकू पुत्र श्रीराम निवासीगण ग्राम रसूलपुर लाठी डंडों से मारने लगे।सोर सुनकर मृतक का पुत्र संजय व पत्नी सुरसता दौड़ कर बचाने आये।

इतने में रामअचल ने मृतक के गले पर लात रखकर दबा दिया।मृतक के पुत्रों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी।पुलिस के पहुचने पर तीनो लोग भाग गए।मृतक को अस्प्ताल सिरौलीगौसपुर ले जाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बदोसराय पुलिस के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली।