थाना प्रभारी ने सिद्धौर कस्बे में किया फ्लैग मार्च
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
बकरीद के पर्व को ध्यान में रखते हुए कस्बा सिद्धौर के मेन चौराहे पर असंदरा थाना असंद्रा प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने अपने दल बल के साथ
कस्बा सिद्धौर का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और कस्बे का जायजा लेते हुए लोगों को हिदायत दी
कि जो कुर्बानी होगी उसे अपने घर पर ही करें और स्थान को स्वच्छ और साफ रखें तथा कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए ही लोगों से मिले।
इस मौके पर एसआई अवधेश सिंह, सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।