गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोटवाधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

 

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

गुरु पूर्णिमा पर सतनामी संप्रदाय के प्रवर्तक समर्थ साईं जगजीवन साहब की तपोस्थली कोटवा धाम में आस्था का शैलाब उमड़ पड़ा हजारों की संख्या में

श्रद्धालुओं ने पवित्र अभहरण में डुबकी लगाकर स्वामी जी की चौखट पर माथा टेककर प्रसाद आदि चढ़ाकर अपने मंगल भविष्य की कामना किया।

शनिवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीतापुर लखीमपुर सहारनपुर सुल्तान पुर मुजफ्फरनगर गोंडा बहराइच लखनऊ जैसे विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने

पहुंचकर स्वामी जी के मंडप के ठीक सामने बने पवित्र अभहरण में डुबकी लगाकर स्वामी जी के चौखट पर माथा टेककर प्रसाद आदि चढ़ाकर अपने मंगल भविष्य की कामना किया।

कोरोना प्रोटोकॉल चलते मंदिर के कपाट बंद होने से भक्तों ने बाबा की चौखट पर ही प्रसाद चाहकर माथा टेक कर मनोकामनाएं मांगी।

इसी क्रम में कुंतेश्वर महादेव मंदिर किंतूर परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भण्डारे में सर्वप्रथम कन्याओं को भोग लगाया गया।

उसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर जय चन्द यादव मेडिलाल मौर्य संदीप मौर्य मुकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।