विद्युत करंट लगने से बुजुर्ग किसान की हुई दर्दनाक मौत

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरेबरियार मजरे सलेमपुर गांव में खेत पर लगे विद्युत समरसेबल पंप में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग के झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरेबरियार मजरे सलेमपुर गांव निवासी राम नरेश यादव (58) पुत्र स्वर्गीय तलई यादव के खेत पर विद्युत समरसेबल पंप लगा हुआ है।

वह शनिवार तड़के धान की फसल की सींच के लिए पंप स्टार्ट करने को घर से निकले थे। लेकिन पंप में पहले से दौड़ विद्युत करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों के खेत पर पहुंचने से घटना की जानकारी हुई। जिससे परिवारीजनों समेत ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना डायल 112 पर देने पर पीआरवी 1701 के पुलिसकर्मियों ने असंद्रा थानाध्यक्ष को सूचित किया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ रामसनेहीघाट पंकज कुमार ने बताया करंट से किसान की मौत है। बॉडी पीएम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक के पुत्र मनोज यादव ने बताया कि पंप में 440 वोल्ट का करंट दौड़ता है।

जिसकी चपेट में आने से मौत हुई है। वही देर शाम तक विद्युत विभाग व तहसील का कोई कर्मचारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंच है।

पुत्र ने बताया कि किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।