लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की सक्रियता की खुली पोल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी है। बीती रात एक मकान में घुसकर चोर करीब 80 हजार की नकदी तथा अन्य कीमती सामान उठा ले गए।
असन्द्रा थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
थाने के हल्का नंबर 2 में स्थित नाथूपुर गांव के धनीराम के मकान में घुसकर चोर 80 हजार की नगदी तथा अन्य कीमती सामान उठा ले गए।
इसके अलावा घर के सामने रखी गुमटी का ताला तोड़कर चोर अंदर रखी करीब 80 हजार रुपए की नकदी भी बटोर ले गए।घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया था।
शनिवार सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई।इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अभी चंद दिनों पूर्व के चोरी की आधा दर्जन वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस इनमें से किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।