जच्चा बच्चा मौत के प्रकरण में निजी अस्पताल हुआ सील पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी

कस्बा स्थित मुख्य चौराहे पर निजी अस्पताल पर बीते दिन हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पुलिस ने देर रात लगभग 12:00 बजे मुकदमा पंजीकृत कर दिया है वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर

स्वास्थ विभाग की टीम ने अस्पताल का परीक्षण कर दस्तावेज खंगाले एवं जरूरी कागजात को अपने साथ ले जाते हुए अस्पताल को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया है प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि

पीएम रिपोर्ट एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी बताते चलें कि मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे मितई वार्ड से जुड़ा है ।

जहां के रहने वाले रामकेवल रावत की पत्नी श्रीमती उम्र 25 वर्ष गर्भवती थी जिसे उपचार हेतु मुख्य चौराहे पर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान रामकेवल की

पत्नी एवं उसके बच्चे की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद बीती रात स्थानीय कोतवाली में मृतिका के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है ।

आज दोपहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रमुख मुकुल कुमार की टीम ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज खंगाले एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु

अस्पताल को सील कर दिया है पुलिस ने लाश को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।