भीम आर्मी के सदस्यों ने भाजपा नेता पर दर्ज कराया मुकदमा
अजय तिवारी नन्हे पर एफआईआर , भाजपा का प्रतिनिधि मंडल कोतवाल से मिला
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
कोतवाली में कमेंट को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के विरुद्ध दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है उधर भाजपा नेता का कहना है।
कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता हमलावर हुए अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी है मेरे ऊपर लगाए गए आरोपी बेबुनियाद है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन अग्रवाल हेल्थकेयर पर इलाज के दौरान कस्बा हैदरगढ़ के पूरे मितई वार्ड के रहने वाले राम केवल की पत्नी की मौत हो गई थी
वह गर्भवती थी जिसे उपचार के लिए मुख्य चौराहे पर अग्रवाल हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया था जहां जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गई थी राम केवल भीम आर्मी के सदस्य बताए जाते है।
इसकी सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने पहुच गए और डाक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर अड़े रहे फिर देर रात डाक्टरो के विरुद्ध मामला पंजीकृत हुआ इसी बीच आरोप है
कि भाजपा नेता अजय तिवारी नन्हे द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जाति सूचक शब्दो से गाली दी गई जिसके बाद देर रात भीम आर्मी के लेटर पर आई तहरीर में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया उधर रविवार को भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह से मिला और नन्हे के साथ हुई घटना से अवगत कराया ।
नन्हे तिवारी द्वारा बताया गया कि मेरे ऊपर मुकदमा गलत तरीके से लिखा है मैंने किसी भी संगठन या किसी समुदाय जाति को गाली नही दी न ही किसी को अपमानित किया बल्कि मुझे ही इन लोगो के द्वारा अपमानित किया गया धमकी दी गई जिसकी मैंने मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई जल्दी ही पुलिस विभाग के उच्चधिकारीयो से मिल कर समूचे प्रकरण से अवगत कराऊंगा