गौवंशों की दुर्दशा को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
तहसील अंतर्गत विभिन्न गौशालाओं में गौवंशो की दुर्दशा को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रभारी विनय सिंह राजपूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
<span;>श्री राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि गत दिनों ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कौशल व अन्य कार्यकर्ताओं ने अहमदपुर गौशाला का निरीक्षण किया था।
जहां पर भारी अव्यवस्था व गौवशो की दुर्दशा के साथ ही कई जानवर मृत पाए गए थे जिसके संबंध में अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं में व्यवस्था सुधारने के साथ ही लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को दंडित किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में हिमांशु श्रीवास्तव, विपिन कौशल, उपेंद्र वर्मा ,पवन चौहान, बंसराज ,राजेश पांडे, उदल सिंह ,लक्ष्मी कांत उपाध्याय ,राजकिशोर जयसवाल ,दीपक सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, शिवम तिवारी ,दुर्गेश द्विवेदी, अशोक तिवारी व मोनू सिंह मुख्य रहे।