अंगवस्त्र भेंट कर वरदानी बाबा को किया गया सम्मानित

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर बनीकोडर निवासी दीपक वर्मा के आवास पर अखंड रामायण का आयोजन करने के उपरांत गुरु को अंग वस्त्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया।

उज्जैन नगरी से सुल्तानपुर गांव स्थित मठ में पधारे वरदानी बाबा ने मठ की भूमि पर भगवान भोलेनाथ तथा मां दुर्गा के साथ ही बजरंगबली का बाबा मंदिर बनाने का संकल्प लेकर उसकी शुरुआत कर दी है।

सबका कल्याण करने वाले बाबाजी लोगों को छूकर आशीर्वाद देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बाबा के छू लेने की मात्र से तमाम प्रकार की रोगो से भक्तों को मुक्ति मिल जाती है।

बाबा के मुताबिक अब तक उन्होंने विभिन्न सात जगहों पर शंकर जी का मंदिर बनवा कर उसके आसपास आश्रम का निर्माण करने के बाद वहीं पर अपने श्रद्धालुओं को ही उसकी देखरेख करने का सौप कर अन्य दूसरी जगह पर महादेव जी का मंदिर बनाने के लिए निकल पड़ते हैं।

करीब 1 माह पूर्व सुल्तानपुर गांव आए गुरुजी ने यहां आते ही राम कथा का आयोजन किया था इसके बाद एक विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा था। अब उन्होंने मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

वरदानी बाबा द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों के चलते उनकी ख्याति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।