संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय युवक ने आम के बाग में रस्सी के फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला कोतवाली फतेहपुर के ग्राम गंगौला का है
जहाँ रविवार को अज्ञात कारणों के चलते रमाकांत वर्मा (30) पुत्र गौरी शंकर ने गांव के ही योगेंद्र सिंह पूर्व प्रधान के आम की बाग में रस्सी के सहारे लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति को अखिलेश पुत्र कीढ़ीलाल निवासी असोहना द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।
जिसका आरोप है कि अखिलेश ने एक बांडा लालपुर करौता में खोला था जिसमे रमाकांत लेबरी का काम करता था चूंकि रमाकांत की ससुराल उसी क्षेत्र में थी इसलिए वहां के ग्रामीण उसको जानते थे
अखिलेश ने इसी बात का फायदा उठाकर धान खरीदी की और वहां के किसानों का धान लेकर गायब हो गया किसान आये दिन रमाकांत के ऊपर अखिलेश से पैसे लेने का दबाव बनाते थे
पत्नी के अनुसार रमाकांत ने कई बार अखिलेश से कहा भी था कि धान का रुपया किसानों को दे दो इसपर अखिलेश रमाकांत को जान से मारने की धमकी देता था
इसी से परेशान होकर बीते रविवार की शाम चार बजे रमाकांत ने योगेंद्र सिंह की बाग में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली वही घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।